महाभारत उद्योग पर्व अध्याय 110 श्लोक 1-20

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

दशाधिकशततम (110) अध्‍याय: उद्योग पर्व (भगवादयान पर्व)

महाभारत: उद्योग पर्व: दशाधिकशततम अध्याय: श्लोक 1-20 का हिन्दी अनुवाद

पश्चिम दिशा का वर्णन

गरुड़ कहते हैं – गालव ! यह जो सामने की दिशा है, जल के स्वामी दिक्पाल राजा वरुण को सदा ही अत्यंत प्रिय है । यही उनका आश्रय और उत्पतिस्थान है। द्विजश्रेष्ठ ! दिन के पश्चात सूर्यदेव इसी दिशा में स्वयं अपनी किरणों का विसर्जन करते हैं, इसलिए यह 'पश्चिम' के नाम से विख्यात है । पूर्वकाल में भगवान् कश्यपदेव ने जल-जंतुओं का आधिपत्य और जल की रक्षा करने के लिए इसी दिशा में वरुण का अभिषेक किया था । अंधकार का नाश करनेवाले चंद्रमा वरुण के निकट रहकर छ: प्रकार के सम्पूर्ण रसों का पान करके शुक्लपक्ष की प्रतिपदा को इसी दिशा में नूतनता को प्राप्त होकर उदित होते हैं। ब्रह्मण ! पूर्वकाल में वायुदेव ने अपने महान वेग से यहाँ युद्ध में दैत्यों को पराड्मुख , आबद्ध और पीड़ित किया था, जिससे वे लंबी सांस छोड़ते हुए धराशायी हो गए थे । इसी दिशा में अस्ताचल है, जो अपने प्रीतिपात्र सूर्यदेव को प्रतिदिन ग्रहण करता है । वहीं से पश्चिम संध्या का प्रसार होता है ॥6॥ इसी दिशा के दिन के अंत में मानो जीव-जगत की आधी आयु हर लेने के लिए रात्रि एवं निद्रा का प्राकट्य होता है । इसी दिशा में देवराज इन्द्र ने सोयी हुई गर्भवती दीती देवी के ( उदर में प्रवेश करके उसके ) गर्भ का उच्छेद किया था, जिससे मरुदगनों की उत्पत्ति हुई । इसी दिशा में हिमालय का मूलभाग सदा मंदराचल तक फैलकर उसका स्पर्श करता है । सहसत्रों वर्षों में भी इसका अंत पाना असंभव है । इसी दिशा में सुवर्णमय पर्वत मंदराचल तथा स्वर्णमय कमलों से सुशोभित क्षीरसागर के तट पर पहुँचकर सुरभिदेवी अपने दूध का निर्झर बहाती है । पश्चिम दिशा में ही समुद्र के भीतर सूर्य के समान तेजस्वी उस राहू का कबंध (धड़ ) दिखाई देता है, जो सूर्य और चंद्रमा को मार डालने की इच्छा रखता है । इसी दिशा में पिंड्गलवर्ण के केशों से सुशोभित, अप्रमेय प्रभावशाली एवं अदृश्यमूर्ति मुनिवर सुवर्णशिरा सामगान करते हैं । उनके इस गीत की विपुल ध्वनि स्पष्ट सुनाई देती है । इसी दिशा में हरिमेधा मुनि की कुमारी कन्या ध्वजवती निवास करती है, जो सूर्यदेव की 'ठहरो' 'ठहरो' इस आज्ञा से आकाश में स्थित है । गालव ! वायु, अग्नि, जल और आकाश- ये सब इस दिशा में रात्रि और दिन के दुःखदायी स्पर्श का परित्याग करते हैं ( अर्थात यहाँ इनका स्पर्श सदा सुखद ही होता है ) । इसी दिशा से सूर्यदेव तिरछी गति से चक्कर लगाना आरंभ करते हैं । यहीं सम्पूर्ण ज्योतियाँ सूर्यमण्डल में प्रवेश करती हैं । अभिजीत सहित अट्ठाईस नक्षत्रों में प्रत्येक अट्ठाईसवें दिन सूर्य के साथ विचरण करके अमावस्या के बाद फिर सूर्यमण्डल से पृथक हो जाता है । इसी दिशा से उन अधिकांश नदियों का प्राकट्य हुआ है, जिनके जल से समुद्र की पूर्ति होती रहती है । यही के वरुनालय में त्रिभुवन के लिए उपयोगी जलराशि संचित है । यहाँ नागराज अनंत का निवास तथा आदि-अंत से रहित भगवान् विष्णु का सर्वोत्कृष्ट स्थान है । इसी दिशा में अग्निदेव के सखा वायुदेव का भवन तथा मरीचिनंदन महर्षि कश्यप का आश्रम है । द्विजश्रेष्ठ गालव ! इस प्रकार मैंने तुम्हें संक्षेप से पश्चिम का मार्ग बताया है । अब बताओ, तुम्हारा क्या विचार है ? हम दोनों किस दिशा की ओर चलें ?

इस प्रकार श्रीमहाभारत उद्योगपर्व के अंतर्गत भगवदयानपर्व में गालव चरित्र विषयक एक सौ दसवाँ अध्याय पूरा हुआ ।



« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।