महाभारत आश्‍वमेधिक पर्व अध्याय 92 वैष्णवधर्म पर्व भाग-41

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

द्विनवतितम (92) अध्याय: आश्‍वमेधिक पर्व (वैष्णवधर्म पर्व)

महाभारत: आश्‍वमेधिक पर्व: द्विनवतितम अध्याय: भाग-41 का हिन्दी अनुवाद

मनुष्‍य को चाहिये कि वह बचपन में विद्याध्‍ययन करे, युवावस्‍था होने पर स्‍त्री के साथ विवाह करे और बुढ़ापे में मुनिवृत्‍ति का आश्रय ले एवं धर्म का आचरण सदा ही सब अवस्‍थाओं में करता रहे। ब्राह्मणों का अपमान न करे, गुरुजनों की निन्‍दा न करे और सन्‍यासी महात्‍माओं के अनुकूल बर्ताव करे- यह सनातन धर्म है। ब्राह्मणों का गुरु सन्‍यासी है, चारों वर्णों का गुरु ब्राह्मण है, समस्‍त स्‍त्रियों के लिये गुरु उनका पति है और सबका गुरु राजा है। सन्‍यासी एक दण्‍ड धारण करने वाला हो या तीन दण्‍ड, बड़ी-बड़ी जटाएं रखता हो या माथा मुंडाये रहता हो अथवा गेरुआ वस्‍त्र पहनने वाला हो, नि:संदेह उसका सत्‍कार करना चाहिये। इसलिये जो परलोक में अपना कल्‍याण चाहते हों, उन पुरुषों को उचित है कि वह मुझमें समस्‍त कर्मों का अपर्ण करने वाले मेरे शरणागत भक्‍तों का यत्‍नपूर्वक सत्‍कार करें। ब्राह्मणों पर हाथ न छोड़े और गाय को कभी न मारे । जो ब्राह्मण इन दोनों पर प्रहार करता है, उसे भ्रूण हत्‍या के समान पाप लगता है। अग्‍नि को मुंह से न फूंके, पैरों को आग पर न तपावे और आग को पैरों से न कुचले तथा पीठ की ओर से अग्‍नि का सेवन न करे। जो मनुष्‍य कुत्‍ते या चाण्‍डाल से छू गया हो, उसे अपना अंग अग्‍नि में नहीं तपाना चाहिये; क्‍योंकि अग्‍नि सर्वदेवतारूप है । अत: सदा शुद्ध होकर उसका स्‍पर्श करना चाहिये। मल या मूत्र की हाजत होने पर बुद्धिमान पुरुष को अग्‍नि का स्‍पर्श नहीं करना चाहिये, क्‍योंकि जब तक यह मल-मूत्र का वेग धारण करता है, तब तक अशुद्ध रहता है। युधिष्‍ठिर ने पूछा- जनार्दन ! जिनको दान देने से महान फल की प्राप्‍ति होती है, वे श्रेष्‍ठ ब्राह्मण कैसे होते हैं तथा किस प्रकार के ब्राह्मणों को दान देना चाहिये ? यह मुझे बताइये। श्रीभगवान ने कहा – राजन् ! जो क्रोध न करने वाले, सत्‍यपरायण, सदा धर्म में लगे रहने वाले ओर जितेन्‍द्रिय हों, वे ही श्रेष्‍ठ ब्राह्मण हैं तथा उन्‍हीं को दान देने से महान फल की प्राप्‍ति होती है। जो अभिमान शून्‍य, सब कुछ सहने वाले, शास्‍त्रीय अर्थ के ज्ञाता, इन्‍द्रियजयी, सम्‍पूर्ण प्राणियों के हितकारी, सबके साथ मैत्री का भाव रखने वाले हैं, उनको दिया हुआ दान महान फलदायक है। जो निर्लोभ, पवित्र, विद्वान, संकोची, सत्‍यवादी और स्‍वधर्मपरायण हों,उनको दिया हुआ दान महान फल की प्राप्‍ति कराने वाला होता है। जो प्रतिदिन अंगोसहित चारों वेदों का स्‍वाध्‍याय करता हो और उसके उदर में शूद्र का अन्‍न न पड़ा हो, उसको ऋषियों ने दान उत्‍तम पात्र माना है। युधिष्‍ठिर ! यदि शुद्ध बुद्धि, शास्‍त्रीय ज्ञान, सदाचार और उत्‍तम शील से युक्‍त एक ब्राह्मण भी दान ग्रहण कर ले वह दाता के समस्‍त कुल का उद्धार कर देता है। ऐसे ब्राह्मण को गाय, घोड़ा, अन्‍न और धन देना चाहिये । सत्‍पुरुषों द्वारा सम्‍मानित किसी गुणवान ब्राह्मण का नाम सुनकर उसे दूर से भी बुलाना और प्रयत्‍नपूर्वक उसका सत्‍कार तथा पूजन करना चाहिये। युधिष्‍ठिर ने कहा- देवेश्‍वर ! धर्म और अधर्म की इस विधि का भीष्‍मजी ने विस्‍तार के साथ वर्णन किया था । आप उनके वचनों से साभूत धर्म छांटकर बतलाइये।


« पीछे आगे »

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

साँचा:सम्पूर्ण महाभारत अभी निर्माणाधीन है।