टलसा

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
लेख सूचना
टलसा
पुस्तक नाम हिन्दी विश्वकोश खण्ड 5
पृष्ठ संख्या 134
भाषा हिन्दी देवनागरी
संपादक फूलदेव सहाय वर्मा
प्रकाशक नागरी प्रचारणी सभा वाराणसी
मुद्रक नागरी मुद्रण वाराणसी
संस्करण सन्‌ 1964 ईसवी
उपलब्ध भारतडिस्कवरी पुस्तकालय
कॉपीराइट सूचना नागरी प्रचारणी सभा वाराणसी
लेख सम्पादक कैलाशनाथ सिंह

टलसा औकूंसाँ नदी के बाएँ तट पर स्थित यह नगर संयुक्त राज्य के ओक्लाहोमा प्रांत के टलसा काउंटी का प्रशासनिक नगर है। धन-धान्य-पूर्ण कृषि क्षेत्र के केद्र में स्थित होने के कारण यह इस क्षेत्र की व्यापारिक एवं आर्थिक राजधानी हो गया है। तेल-अन्वेषण-केन्द्र, तेलशोधन और उत्पादन के लिए यह संसारप्रसिद्ध है। लगभग ५०० तेल उद्योग संस्थाएँ यहाँ हैं। अत: नगर के उत्थान में खनिज तेल का प्रमुख हाथ रहा है। इसका क्षेत्रफल २७० ३ वर्ग मील है।

टलसी नगर

रेलमार्ग के विकास के साथ साथ गोरी जातियाँ देश के भीतरी भाग की ओर अग्रसर हुई और जब १८८२ ई० में फ्रस्कोलाइन (Friscoline) इंडियन ट्रेडिंग पोस्ट' (Indian Trading post) तक पहुँच गई तभी ये जातियाँ तत्कालीन टलसी नगर में बस सकीं ओर नगर का उत्थान प्रारंभ हुआ। संयुक्त राज्य अमरीका की जनसंख्या के आधार पर, यह ५०वाँ नगर है। यह कैनजैस से लगभग ३४३ किमी० पर दक्षिणपश्चिम दिशा में स्थित राजमार्गों, रेलमार्गों और वायुमार्गों का प्रमुख केंद्र है। नगर अपनी स्वच्छता के लिये विशेष प्रसिद्ध है। ६० मील पूर्व स्थित स्पाविना पहाड़ियों (Spavinaw hills) के जलाशय से जलपूर्ति की जाती है। २,१०,००,००,००० गैलन क्षमता का मोहाँक (Mohawk) जलाशय, १,१८८.५ हेक्टेयर (२,९३६ एकड़) में फैले हुए पार्क का मुख्य आकर्षण है। टलसा विश्वविद्यालय की स्थापना १८९४ ई. में मुस्कोजी (Muskogee) में हेनरी केंडाल कालेज के रूप में हुई जो १९०७ ई. में टलसा विश्वविद्यालय में परिवर्तित कर दिया गया।


टीका टिप्पणी और संदर्भ