ग्रेनविल, विलियम विंढम

अद्‌भुत भारत की खोज
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
  • ग्रेनविल, विलियम विंढम (१७५९-१८३४) यह जार्ज ग्रेनविल के पुत्र थे।
  • यह विदेशी नीति के अच्छे ज्ञाता थे।
  • संसद के विविध पदों पर काम करने का इन्हें अवसर मिला, परंतु इन्होंने मंत्रिमंडल की स्थापना के आग्रह को अस्वीकार कर दिया, केवल एक बार इन्होंने संयुक्त मंत्रिमंडल स्थापित किया जिसमें १८०७ में दासप्रथा उन्मूलन का विधेयक पास कराकर इन्होंने इस मंत्रिमंडल क नाम उज्वल किया।
  • रोमन कैथोलिक धर्मावलंबियों के विरुद्ध जिस कठोर नीति का आलंबन किया जा रहा था उसका प्रतिकार इन्होंने आजीवन किया तथा उनकी मुक्ति के लिये प्रयत्नशील रहे। इन्होंने अंग्रेजी साहित्य की सेवा।
  • यह अपनी उदारवादिता एवं कार्यक्षमता के लिये प्रसिद्ध है।


टीका टिप्पणी और संदर्भ